About Us

About Academy
नमस्कार
Hindi Bhashi community में आपका स्वागत है। मैंने ब्लॉग अथवा वेबसाइट शब्द को छोडकर कम्यूनिटी शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया है ताकि आप भी कुछ सिखाएँ । किसी
ब्लॉग अथवा वैबसाइट पर अक्सर आप केवल जानकारी पाते है, लेकिन एक कम्यूनिटी उससे अलग होता है । सीखने का कोई अंत नहीं होता और सिखाने के लिए हर एक आदमी के पास बहुत कुछ होता है। अगर आप चाहते है कुछ नया करें , कुछ आप हमसे सीखें, कुछ आप हमें सिखाएँ तो आप सही जगह पर आए है। बहुत से ऐसे काम है जो घर बैठे किया जा सकता है, बहुत से ऐसे काम भी है जिसे आप हर रोज देखते तो है लेकिन समझ नहीं पाते।मेरा प्रयाश है उन कामों की विस्तृत जानकारी आप को दूँ ताकि आप उससे लाभ उठा सके। मैं आशा करता हूँ Hindibhashi उन लोगों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा जो अपने दम पर कुछ करना चाहते है। आपको इन सवालों का बेहतर जवाब मिलेगा :मेरा परिचय : कृष्ण चन्द्र झा इससे पहले की आप मुझसे जुड़ें आप जानना चाहेंगे की मैं कौन हूँ? मेरा पूरा नाम krishna Chandra jha है और मैं एक self employed हूँ। B. Com करने के बाद computer science में उस समय post graduate diploma किया, जिस समय अपने देश में बहुत से लोग कम्प्युटर को सही से जानते भी नहीं थे।Pepsi और Merino जैसी MNC में काम किया। समय को कुछ और मंजूर था, एक वक्त ऐसा आया जब मुझे air condition office से निकल कर रोड पर आकर कमिशन पे काम करना पड़ा।कारण था कि मेरे साथ कुछ ऐसी परिस्थिति आ गई कि मुझे पैसे भी कमाना है और घर में भी समय देना है जो कि नौकरी के साथ संभव नहीं है।
- Blog कैसे शुरू करें और इसके क्या फायदे है
- Online Income कैसे कर सकते हैं
- अपना व्यक्तित्व विकाश कैसे करें
- छोटी पूंजी से व्यवसाय कैसे करें
मेरा सोचना है हर आदमी पूर्ण नहीं होता इसलिए सीखो और सिखाओ।
- अपना खुद का बॉस कैसे बनें
मन में एक तरह से उथल- पुथल जरूर मच रही थी कि कहाँ एयर कंडीसन कि नौकरी और कहाँ ये सड़क पर दर-बदर भटकना। मन को संयमित किया और ईमानदारी से अपना काम करता रहा। मैं हमेशा कुछ नया करने कि सोचता रहता हूँ। अपने कमिशन वाले काम को करते हुए मैंने अपना एक छोटा सा व्यवसाय स्थापित कर लिया। आपको जानकार खुशी होगी कि आज मेरा अपना व्यवसाय पूर्णतः स्थापित हो चुका है।
हमेशा वो नहीं होता जो आप चाहते हैं। कभी - कभी वक्त आप से कुछ और करवाना चाहता हैं। हमारे- आपके साथ कुछ ऐसा घटित हो जाता है कि सोचने पर मजबूर होना पड़ता है, अब आगे क्या और कैसे?
सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था कि Covid-19 के कारण लगने वाले Lock down ने एकबार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया आगे क्या?
पूरी मानव जाती के लिये ये एक नये तरह कि आपदा थी। ऐसी आपदा दोबारा नहीं आएगी इस बात कि क्या गारंटी? मेरा जो स्थापित काम था उसमें online का कोई रोल नहीं था। ऐसे में lockdown ने मुझे प्रेरित किया, घर बैठे कुछ नया करने का।
कहते है वक्त बहुत कुछ सिखा देता है। जो चिजे मैंने स्कूल, कॉलेज और अपने नौकरी के ज़िंदगी में नहीं सीखा उससे ज्यादा, इस नई ज़िंदगी में सीखने को मिला।
तो क्यों न कुछ ऐसा किया जाय कि समय का भी बंधन न हो, काम घर से हो, पूंजी भी न लगे और थोड़ी सी पहचान भी बन जाय। बहुत सारे काम नजर में आए, लेकिन अब सवाल था कौन सा काम मुझे सूट करेगा। मेरा सोच है कोई काम खराब नहीं होता, लेकिन आप काम शुरू वही करे जिसमें आपकी रुचि हो। किसी के कहने पर विना विचारे कोई काम शुरू कर देंगे तो ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएंगे। बहुत सोच-विचार के बाद में इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि क्यों न ब्लोगिंग और online वर्क के बारे में लिखा जाय। आप सब जानते होंगे Blogging concept कि पढ़ाई किसी स्कूल, कॉलेज में नहीं होती न ही ये अपने यहाँ का विषय है। ये वस्तुतः अमेरिका का concept है यही कारण है हिन्दी भाषा में इसके technical content का सख्त अभाव है। हालाकी कुछ ब्लोगर बंधुओं ने इस पर अच्छी पहल कि है, लेकिन जरूरत के हिसाब से अभी भी बहुत कुछ करने कि जरूरत है। मेरी पूर्ण कोशिश होगी कि ब्लॉगिंग से संभन्धित हर समस्या का समाधान ढूंढकर आप तक पाहुचाउ।
Hindi Bhashi : एक परिचय
Hindi Bhashi पर आपको Blogging, Make Money Online, Affiliate Marketing, Business Online, Small Scale Business, Career Counselling, Self Development जैसे विषयों पर जानने का मौका मिलेगा और आशा करता हूँ आपको कहीं और भटकने कि जरूरत नहीं पड़ेगी। आप भविष्य में किसी भी जानकारी को miss न करे इसलिए आग्रह करूंगा कि subscribe करे ताकि आपको समय - समय पर जानकारी मिलता रहे।
धन्यवाद
Success Stories
Eu non diam phasellus vestibulum lorem.Excepteur sint occaecat cupidatat non proident, suntin culpa qui officia deserunt mollit animid est laborum.Phasellus imperdiet lacinia nulla, malesuada semper nibh sodales quis, Duis viverra ipsum dictum. It is a long established fact that a reader will be distracted by the readable content of a page when looking at its layout. The point of using Lorem Ipsum is that it has a more-or-less normal distribution of letters, as opposed to using 'Content here, content here', making it look like readable English.
- Sara Jones
Why Choose Us
Let The Number Speak
1+
Online Courses
1+
Expert Teachers
1+
Locations
1+
Students Enrolled
Testimonials
The point of using Lorem Ipsum is that it has a more-or-less normal distribution of letters, as opposed to using 'Content here, content here', making it look like readable English.
The point of using Lorem Ipsum is that it has a more-or-less normal distribution of letters, as opposed to using 'Content here, content here', making it look like readable English.
The point of using Lorem Ipsum is that it has a more-or-less normal distribution of letters, as opposed to using 'Content here, content here', making it look like readable English.