How to create and submit a sitemap for better result in google search in Hindi
Sitemap क्या है? Sitemap कहाँ से और कैसे create करते है? Sitemap submit करने के क्या फायदे हैं?
जब भी हम कोई ब्लॉग बनाकर पब्लिश करते है, उसके बाद बात आती है पोस्ट search engine में या कहें गूगल में list कैसे किया जाए।
इस मामले में ब्लॉगर पर ब्लॉगिंग करने वाले नए ब्लॉगर कुछ ज्यादा ही कन्फ्युज रहते है।
कुछ ब्लॉगर को तो इतनी जलद्बाज़ी होती है कि उनको ये भी पता नहीं होती कि ब्लॉग को google में लिस्ट भी किया जाता है।
दरअसल ऐसे लोग अक्सर ये सीखकर आते है कि 5 या 7 सात steps में फ्री का ब्लॉग कैसे बनाये। ऐसे में ब्लॉग बन भी जाते है और मम्मी-डेडी पढ़ भी लेते है।
दिक्कत का पता तब चलता है जब मम्मी-डेडी पढ़ना बंद कर देते है और अन्य किसी को ये पढ़ने के लिए मिलता नहीं क्योंकि गूगल में तो लिस्टिंग है ही नहीं फिर सर्च रिज़ल्ट में कैसे आएगा?
कुछ नए ब्लॉगर इस confusion में भी रहते है कि ब्लॉग को goolge पर लिस्टिंग करने के लिए पैसे तो नहीं लगते।
सबसे पहले तो एक बात बता दूँ Google, Bing या yahoo कोई भी search engine listing के लिए कोई पैसा नहीं लेता, केवल अपनी तरफ से थोड़े से प्रयास करने पड़ते है।
हमें search engine को अपने ब्लॉग के बारे में बताना पड़ता है। जबतक बताएँगे नहीं goolge को कैसे पता आपने कोई blog बनाकर पोस्ट publish किया है।
इसके लिए सबसे पहले ये समझना जरूरी है कि Google काम कैसे करता है? इसको समझने के लिए ये जरूर पढ़ें Googlebot क्या है?
जब आपने एकबार ये समझ लिया search engine काम कैसे करता है तो फिर ये जानने की जरूरत है कि अपने ब्लॉग को search engine में listing कैसे करे।
कई बार सबकुछ करने बाद भी नए blogger के मन में एक प्रश्न आता रहता है मेरा ब्लॉग पोस्ट google में लिस्ट हुआ या नहीं, इसका पता कैसे करूँ?
ब्लॉग गूगल में लिस्ट हुआ या नहीं ये जानने का सबसे आसान तरीका है गूगल सर्च में site:yourname.com type करके enter का बटन दबाएँ।
जैसा की ऊपर के image में दिख रहा है। मैंने गूगल सर्च में site:hindibhashi.in लिखकर enter दबाया तो मेरे ब्लॉग के जितने भी पोस्ट ने गूगल लिस्ट कर रखा है उसको दिखा दिया।
यहाँ एक बात समझने की जरूरत है। अगर आपका हर एक पोस्ट गूगल में listed है तो रिज़ल्ट उससे ज्यादा दिखेगा। इसका कारण है googlebot image वगैरह को भी अलग से लिस्ट करता है।
अब आप इतना तो समझ गए की अपने blog post का listing कैसे पता करे?
यहाँ एक बात समझने की जरूरत है। अगर आपका हर एक पोस्ट गूगल में listed है तो रिज़ल्ट उससे ज्यादा दिखेगा। इसका कारण है googlebot image वगैरह को भी अलग से लिस्ट करता है।
अब आप इतना तो समझ गए की अपने blog post का listing कैसे पता करे?
Blog को Google में list कैसे करें?
सच कहूँ तो एक नया blog बनाकर उसपर पोस्ट लिखकर पब्लिश कर देना बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात है अपने ब्लॉग को search engine में listing कर उसको Google Ranking में लाना।
Blog post Google में लिस्ट होकर search result में अच्छा प्रदर्शन कैसे करे इसके लिए हमें कई तरह के प्रयास करने पड़ते है। इनमें सबसे प्रमुख है अपने ब्लॉग का SEO (Search Engine Optimization) करना ।
जिनका ब्लॉग WordPress पर है उनको थोड़ा सहूलियत मिल जाता है, क्यों की उनके लिए सैकड़ो plugins हैं जो काम को आसान कर देते है।
जिनका ब्लॉग Blogger Blogspot पर है वो थोड़ा इस मामले में पिछड़ जाते है। यहाँ अपने ब्लॉग को गूगल में रेंक करवाने के लिए खुद प्रयास करने पड़ते है क्यों की blogger पर बाहरी कोई भी plugins use नहीं कर सकते। Google ने जितनी सुविधा दे रखी है उसी में काम चलाना होता है।
इसलिए बेहतर यही है कि गूगल द्वारा दिये गए सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएँ।
ब्लॉग को search engine में लिस्ट करवाने का काम ब्लॉग create करते समय ही शुरू हो जाता है।
कई बार नये ब्लॉगर जल्दबाज़ी में सही से setting करना छोड़ देते है। ब्लॉग का sitemap submit करने से पहले हम थोड़ा setting के बारे में जान लेते है।
Blog को Search Enable कैसे करें?
Blog को search engine में लिस्ट करने के लिए सबसे पहले हमें अपने ब्लॉग को search engine के लिए visible करना पड़ता है:
1. Blogger में login कर setting पर क्लिक करें।
आपके सामने basic setting का window खुलेगा ।
जैसा कि ऊपर image में दिख रहा है basic के नीचे privacy के सामने visible to search engine दिख रहा है? अगर दिख रहा है तो ठीक है। नहीं दिख रहा है तो सामने edit पर क्लिक करें।
जैसा image में दिख रहा है yes radio button पर क्लिक करके सेव कर दें।
ब्लॉगर में basic setting की पूरी जानकारी के लिए Blogger में Basic setting कैसे करें जरूर पढे।
Basic setting के बारे में जान लेने के बाद अब हम बात करेंगे Search preference setting की।
Blogger में Search Preference Setting कैसे करें?
1. Blogger में login करें।
2. Setting पर क्लिक करने के बाद search preference पर क्लिक करें।
सामने एक विंडो खुलेगा। थोड़ा नीचे crawlers and indexing का section दिखाई देगा।
जैसा की ऊपर के इमेज में दिख रहा है, यहाँ तीन नाम दिख रहे है। यही तीनों वो setting है जिसके आधार पर ब्लॉग गूगल में index होता है। इन तीनों को ignore नहीं कर सकते। इन सबको एक-एक कर सही से समझने की जरूरत है।
- Google Search Console : इसकी चर्चा हम बाद में करेंगे।
- Custom robot.txt: ये blog के root directory में होता है। ये crawler को blog की सारी जानकारी देता है। इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए Custom robot.txt क्या है पढे।
- Custom robots header tags: हमारे ब्लॉग पर जितना कुछ है जरूरी नहीं सबकुछ search में दिखाये। robot header tag के माध्यम से हम crawler को बताते हैं क्या दिखाना है और क्या नहीं दिखाना है।
Google Search Console क्या है?
Google Search Console Google का SEO है जो बिल्कुल फ्री उपलब्ध है। जैसा की मैंने ऊपर बताया था ब्लॉग बनाकर पोस्ट लिखना ही काफी नहीं है । आपका ब्लॉग goolge पर कैसे rank कर रहा है, कौन से keyword की क्या position है, कौन से keyword को impression मिल रहे हैं और किस keyword पर कितने क्लिक है? ये सारी जानकारी आपको Google search console देती है।
एक बार आपने Google search console को सही से समझ लिया तो निश्चित रूप से अपने ब्लॉग को सही से operate करना समझ जाएँगे। Google search console की विस्तार से चर्चा हम किसी और पोस्ट में करेंगे।
Sitemap क्या है, Sitemap कैसे submit करें?
अब असल मुद्दे पर आते है और समझते हैं sitemap क्या है और इसे Google search console में कैसे सबमिट करते है।
Sitemap एक xml file है। इसको आम बोलचाल की भाषा में समझें तो ये ब्लॉग का एक नक्शा है जो crawler को ब्लॉग की पूरी जानकारी देता है।
जैसे किसी जगह का नक्शा देखकर हमें पहली नजर में पता चल जाता है कहाँ क्या है वही काम किसी ब्लॉग के लिए sitemap करता है।
एकबार Google search console में sitemap सबमिट कर देते हैं तो आपका हर एक पोस्ट search engine में proper तरीके से index होता है और search रिज़ल्ट में दिखाई देता है।
Sitemap कैसे create करें?
अगर गूगल की माने तो नया ब्लॉग जिसमें 500 से कम पोस्ट है उनको sitemap submit करने की जरूरत नहीं है। Google के हिसाब से ब्लॉगर blog में inbuilt sitemap hote है।
लेकिन इनके भरोसे न रहें। मेरा जो अनुभव है ऐसे में गूगल की मनमर्जी चलती है। कोई पोस्ट index होता है कोई नहीं।
Sitemap कैसे create करें इसके लिए अलग-अलग ब्लॉग पर अलग - अलग लिंक यानि पूरा confusion. सबमिट करने के लिए Google search console का जो interface दिखाया जाता है शायद कहीं मिले ही नहीं।
मैं आपको आसान तरीका बताता हूँ । इस तरीके से आपको किसी दूसरे site पर जाकर sitemap create करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Sitemap कैसे create करें इसके लिए अलग-अलग ब्लॉग पर अलग - अलग लिंक यानि पूरा confusion. सबमिट करने के लिए Google search console का जो interface दिखाया जाता है शायद कहीं मिले ही नहीं।
मैं आपको आसान तरीका बताता हूँ । इस तरीके से आपको किसी दूसरे site पर जाकर sitemap create करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Google search console में Sitemap कैसे submit करें?
Sitemap को Google Search Console में submit करने के लिए सबसे पहले login करना पड़ता है।
Google Search console में login करने के लिए ज्यादा मगजमारी करने की जरूरत नहीं है। क्यों की आप ब्लॉगर में already login हैं।
जैसा की मैंने ऊपर बताया था setting पर क्लिक करने के बाद search preference पर क्लिक करना है। नये window में जैसा की हमें पहले के इमेज में देखा था, Google Search Coonsole के सामने edit पर क्लिक करना है। Google search console का नया window खुलेगा।
Left hand में sitemap पर क्लिक करें।
atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500
ऊपर के line को copy करें और add a new sitemap में paste करें
Submit पर click करें।
ये है free सुंदर और बिना किसी झंझट के सबसे टिकाऊ तरीका Google search console में sitemap submit करने का।
अक्सर ब्लॉगर कहानी को यहीं अंत कर देते है। हो सकता है इससे search engine post को index करने में थोड़ा समय ले।
एक छोटा सा काम और करना है जिससे पोस्ट कुछ ही क्षणो में index हो जाएगा।
जब कभी नया पोस्ट पब्लिश करें उसके बाद Google Search Console open करें।
Left hand side में url inspection click पर करे।
अब अपने पोस्ट का url copy करें और search box में paste कर दें।
Enter दबाएँ ।
कुछ क्षणो के बाद एक massage दिखाई देगा, आपका page index के लिए लाइन मे है।
आपने सफलता पूर्वक sitemap submit कर लिया है और post को भी Google search console में index कर लिया है।
तसल्ली के लिए 5-10 मिनट बाद दोबारा से url inspection पर क्लिक कर उसी पोस्ट के url को search box में paste कर enter दबाएँ।
कुछ इस तरह का masage दिखाई देगा:
ऊपर masage में दिखाई दे रहा है It appear in Google search result.
Conclusion
जितना समय हम पोस्ट लिखने में देते है उससे दोगुना समय हमें अपने पोस्ट को manage करने में देने की जरूरत होती है ताकि ब्लॉग गूगल में rank कर सके।
इसके लिए सबसे पहले जरूरत होती है ब्लॉग को google में index करने की। Blog google में सही से index हो इसके लिए robot.txt, header tags और Sitemap क्या है, Sitemap को Google search console में सबमिट कैसे करे, इस बात को समझने की जरूरत होती है।
आशा है पोस्ट आपको पसंद आया होगा। कोई प्रश्न हो तो comment box में पूछें।
नीचे के social media button से share करें ताकि दूसरे भी लाभ उठा सके।
Very nice article sir. http://Www.technosharmaji.com
Very nice article sir. http://Www.technosharmaji.com